IND vs SL ODI Series: भारत के खिलाफ ODI सीरीज़ से पहले श्रीलंकन टीम को लगा तगड़ा झटका, दो स्टार खिलाड़ी हुए टीम से बाहर..देखे पूरी खबर…..

IND vs SL ODI Series: श्रीलंका टीम को टीम इंडिया के खिलाफ 2 अगस्त से खेले जाने वाले वनडे सीरीज़ से पहले एक तगड़ा झटका लगा है। श्रीलंका टीम के दो स्टार पेसर- पथिराना और मदुशंका चोट की वजह से ODI सीरीज़ से बाहर हो गए है। भारत और श्रीलंका के बीच कल से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली जानी है, लेकिन अब इसमें मथीशा पथिराना और दिलशान मदुशंका हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम इंडिया ने श्रीलंकन टीम को 3-0 से मात दी। अब भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुआई में 2 से 7 अगस्त के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज़ में भी अपने अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी। इस सीरीज के साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान में एक बार फिर वापसी करते दिखेंगे। आपको बताते चलें कि दोनों ही खिलाड़ी टी-20 इंटरनेशनल से सन्यास के बाद पहली बार मैदान पर वापसी करते दिखेंगे और लंबे समय बाद वनडे क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।

ये भी पढ़े- IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले BCCI ने की टीम मालिकों से चर्चा, रिटेंशन और इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर हुई तीखी बहस..देखे पूरी खबर…

चमीरा और नुवान पहले ही है टीम से बाहर 

इससे पहले श्रीलंकन टीम को दुष्मंथा चमीरा और नुवान थुषारा के रूप में भी झटका लगा था। चमीरा बीमार होने की वजह से भारत के खिलाफ वनडे सीरीज़ से अपना नाम वापस ले लिया था, वही नुवान थुषारा का अंगूठा फ्रैक्चर होने की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया था। दोनों खिलाड़ी भारत के खिलाफ T20I भी नहीं खेल पाएं थे। श्रीलंका टीम ने अब वनडे सीरीज़ के लिए अनकैप्ड समीर मोहम्मद शिराज को स्क्वाॅड में शामिल किया है। 

श्रीलंका टीम खिलाडियों की फिटनेस को प्राथमिकता दे रही है 

श्रीलंका टीम के मैनेजर महिंदा हालनगोडा ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया कि मथीशा पथिराना के कंधे में चोट लग गई है। चूंकि यह समस्या वही है जो पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान उन्हें हुई थी। इसलिए उन्होंने जोखिम ना उठाने का फैसला किया और सभी चीजों को मद्देनजर रखते हुए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। भारत के खिलाफ तीसरे T20I के दौरान पथिराना को कंधे की चोट की समस्या उभर आई थी। वहीं दिलशान मदुशंका को ट्रेनिंग के दौरान चोट लग गई थी। भारत के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में उन्होंने केवल एक मैच खेला था।

IND vs SL वनडे सीरीज शेड्यूल, स्थल (IND vs SL ODI Series Schedule, Venue) 

  • 1st ODI: 2nd August- R. Premadasa Stadium, Colombo 
  • 2nd ODI: 4th August- R. Premadasa Stadium, Colombo 
  • 3rd ODI: 7th August- R. Premadasa Stadium, Colombo 

सभी मैचों का प्रसारण भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। 

ये भी पढ़े- India Vs Sri Lanka Upcoming Match 2024: टी20 और वनडे सीरीज 2024 का देखे पूरा शेडूल..

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now