Pro Kabaddi Auction 2024: प्रो कबड्डी लीग 2024 की नीलामी की शुरुआत गुरुवार से मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में शुरू हो गई है। PKL 2024 teams इस ऑक्शन के जरिए अपने-अपने दल में कब्बडी की दुनिया के सर्वोत्तम और शीर्ष गुणवत्ता वाले खिलाड़ियों से शामिल करने के लिए बोली लगा रही है।
PKL auction 2024 की प्रक्रिया जियो कन्वेंशन सेंटर में दो दिनों तक चलेगी और इस नीलामी प्रक्रिया में दुनिया भर से 500 से अधिक कबड्डी खिलाड़ियों के शामिल होने की उम्मीद है। प्रो कब्बडी लीग दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित कब्बडी लीग है और सभी टाॅप प्लेयर इस लीग का हिस्सा बनने की मंशा रखते है। Pro Kabaddi League ना केवल खिलाड़ियों को अच्छे पैसे मुहैया कराता है बल्कि खिलाड़ियों को एक्सपोजर देता है और काम्पटिटीव माहौल में खेलने का अवसर भी प्रदान करता है।
PKL Auction 2024 live: Day 1 Highlights
Pro Kabaddi Auction 2024 की शुरुआत 15 अगस्त से हो गई है और यह ऑक्शन प्रकिया 16 अगस्त को भी जारी रहेगी। नीलामी के प्रथम दिन सचिन तंवर (Sachin Tanwar) सबसे अधिक मांग वाले खिलाड़ी बनकर उभरे। कई फ्रेंचाइजी मालिकों के बीच सचिन तंवर (Sachin Tanwar) को खरीदने को लेकर जबरदस्त प्रतिस्पर्धा देखीं गई, लेकिन अंततः तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) उन्हें खरीदने में सफल रहीं। बताते चलें कि Sachin kabaddi player पिछले वर्ष पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) के कप्तान की भूमिका निभा चुके है।
जबकि PKL 10 के चैंपियन पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाने वाले ईरानी खिलाड़ी मोहम्मदरेज़ा शादलौई को हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) खरीदने में सफल रहीं जबकि उनके ही हमवतन खिलाड़ी फ़ज़ल अत्राचली (Fazel Atrachali) PKL 2024 में आपको बंगाल वारियर्स की टीम से खेलते हुए नजर आएंगे। फ़ज़ल अत्राचली (Fazel Atrachali) पिछले साल गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा थे।
प्रो कब्बडी ऑक्शन 2024 के नियम (Pro Kabaddi Auction 2024 Rules)
Pro Kabaddi Auction के नियम के अनुसार प्रत्येक PKL 2024 teams अपनी टीम में न्यूनतम केवल दो विदेशी खिलाड़ियों को जगह दे सकती है जबकि अधिकतम चार विदेशी खिलाड़ियों को ही रखने की अनुमति है। प्रत्येक पीकेएल टीम न्यूनतम 18 और अधिकतम 25 खिलाड़ियों का ही स्क्वाॅड तैयार कर सकते है।
PKL Auction 2024 live की खबर के मुताबिक भारतीय कब्बडी टीम के कप्तान पवन सहरावत (Pawan Sehrawat) को तेलुगु टाइटंस ने टीम में बरकरार रखा है। जबकि रेडर मनिंदर सिंह (Maninder Singh) को बंगाल वॉरियर्स ने टीम में रिटेन किया है। Maninder Singh PKL के सबसे अच्छे रेडर में से एक माने जाते है।
वही प्रो कब्बडी लीग के शीर्ष रेडर परदीप नरवाल (Pardeep Narwal), PKL auction 2024 में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) का हिस्सा बन गए जो पिछले साल यूपी योद्धा टीम में थे और पुरे सीजन उन्होंने अच्छे प्रदर्शन के लिए संघर्ष किया।
पीकेएल 2024 में रिटेन खिलाड़ियों की सूची (PKL Auction 2024 Players List)
PKL auction 2024 players list की बात करें तो नीलामी प्रक्रिया से पूर्व तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) और यूपी योद्धाज़ ही दो ऐसी टीमें थीं जिन्होंने अपने किसी Elite Players को रिटेन नहीं किया था वहीं दबंग दिल्ली और बंगाल वारियर्स की टीम नीलामी से पूर्व युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताने में असफल रहीं।
Pro Kabaddi Auction 2024 से पहले तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) और पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) ही दो ऐसी टीमें थीं जिन्होंने युवाओं पर भरोसा जताया था। तमिल थलाइवाज (Tamil Thalaivas) ने सात युवा खिलाड़ियों को रिटेन किया था वहीं पुनेरी पल्टन ने छह को रिटेन किया। इस तरह दोनों ही टीमें नीलामी प्रक्रिया से पूर्व क्रमशः 12 और 11 कबड्डी खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम में बरकरार रखा।
ये भी पढ़े- पोंटिंग का मानना, भारतीय या ऑस्ट्रेलियाई नहीं बल्कि ये क्रिकेटर तोड़ेगा सचिन का रिकॉर्ड
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।