IPL 2025 Latest News: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL आए दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। आईपीएल की पाॅपुलेरिटी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रहीं है। इसी का नतीजा है कि आज IPL कमाई के मामले के फुटबाॅल के EPL और बास्केटबॉल के NPL को टक्कर दे रहा है। BCCI ने साल 2022 में पांच सालों के लिए आईपीएल के ब्रॉडकास्टिंग मीडिया राइट्स लगभग 50,000 करोड़ रूपये में बेचे थे।
इसके तहत डिज्नी स्टार ने टीवी राइट्स 23575 करोड़ रूपये में खरीदें। वहीं Viacom18 ने डिजिटल राइट्स 23758 करोड़ रुपए में खरीदें। BCCI को IPL 2023 से 5120 करोड़ की सरप्लस कमाई हुई जोकि IPL 2022 की तुलना में 116% अधिक है।
IPL 2022 से बीसीसीआई को करीब 2367 करोड़ रूपये का लाभ हुआ था। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने IPL 2023 से कुल 11769 करोड़ रुपए की कमाई की। बीसीसीआई की आईपीएल से कमाई बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है मीडिया राइट्स ओर स्पॉन्सरशिप डील्स।
IPL के स्पॉन्सरशिप डील्स से BCCI बनाता है मोटा पैसा
कमाई के दृष्टिकोण से आईपीएल की सक्सेस में मीडिया राइट्स के अलावा स्पॉन्सरशिप डील्स की भी अहम भूमिका है। बीसीसीआई ने पांच सालों के लिए आईपीएल का टाइटल स्पांसर टाटा को बनाया। इस डील के तहत बीसीसीआई को टाटा ग्रुप से 2500 करोड़ रूपये की कमाई हुई।
इसके अतिरिक्त आईपीएल को Rupay, Upstock, AngelOne, My11Circle जैसे स्पांसर्स से भी मोटी कमाई होती है। IPL 2025 और भी बड़ा होने वाला है। “क्रिकबज” की रिपोर्ट के अनुसार IPL 2025 से मैचों की संख्या 74 से बढ़कर 84 होने वाली है और यह टूर्नामेंट कमाई के अपने इस रिकॉर्ड को भी तोड़ेगा।
दुनिया की सबसे अमीर बोर्ड के पास कितना पैसा है?
बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। यह कहना गलत भी नहीं होगा कि क्रिकेट की सुप्रीम बाॅडी ICC से भी कमाई के मामलें में BCCI बहुत आगे है। चूंकि ICC की कमाई में अधिकतर हिस्सा भारतीय अंश होता है इसलिए BCCI को ICC से सालाना 40% का प्रॉफिट होता है। वित्तीय वर्ष 2023 के अंत तक बीसीसीआई के पास सेविंग, करंट और फिक्सड डिपॉज़िट मिलाकर टोटल 16493.2 करोड़ रूपये थे।
2022 में यह आंकड़ा 10991.29 करोड़ रूपये था। इस तरह कहा जा सकता है साल दर साल BCCI की कमाई में जबरदस्त इजाफा हो रहा है। भारत में BCCI एक इंडिपेंडेंट बाॅडी है जिसमें गवर्नमेंट का कोई रोल नहीं है। वित्त राज्य मंत्री ने राज्यसभा में बताया कि बीसीसीआई ने 2023-24 में तकरीबन 2038 करोड़ रूपये जीएसटी के रूप में दिए है।
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।