U-19 Women’s T20 World Cup 2025: आईसीसी से जारी किया 2025 महिला टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल, जानें किस देश में खेला जाएगा टूर्नामेंट और कितनी टीमें लेंगी हिस्सा

U-19 Women’s T20 World Cup 2025: अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा संस्करण अगले साल 2025 में खेला जाएगा। आईसीसी ने आज U-19 Women’s World Cup 2025 के शेड्यूल की घोषणा कर दी। आईसीसी ने महिलाओं के क्रिकेट को और अधिक प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए वर्ष 2023 में इस टूर्नामेंट की शुरुआत की। भारतीय महिला क्रिकेट टीम 2025 में खेले जाने अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन अपने खिताब का बचाव करने के इरादे से उतरेगी।  U-19 Women’s T20 World Cup का पहला एडिशन साल 2023 में साउथ अफ्रीका में खेला गया था और 2025 में यह टूर्नामेंट मलेशिया में खेला जाएगा।

ICC U-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 का शेड्यूल

मलेशिया में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत अगले साल 18 जनवरी से होगी। जबकि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा। अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप में इस बार 16 टीमें भाग लेंगी। 15 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 41 मुकाबले खेले जाएंगे। आईसीसी द्वारा जारी शेड्यूल में भारतीय महिला टीम को मेजबान मलेशिया, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के साथ ग्रुप-A में रखा गया है। टीम इंडिया U19 Women’s World Cup 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 19 जनवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले से करेगी।

16 टीमों के टूर्नामेंट में इस देश को पहली बार मिली जगह

अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में पहली बार सामोआ देश भाग लेगी। ऐसा पहली बार होगा जब यह देश किसी आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा बनेगा। 16 टीमों का इस टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम ग्रुप चरण में तीन-तीन मुकाबले खेलेगी। इसके बाद प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष तीन टीमें सुपर-6 के लिए क्वालिफाई करेगी। सुपर-6 में पहुंचने पर टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। जिसमें से टाॅप-4 टीमें अर्थात् दोनों ग्रुप से शीर्ष दो-दो टीमें सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए क्वालिफाई करेंगी। इस टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मुकाबले 31 जनवरी को खेलें जाएंगे, वहीं ICC U19 Women’s T20 World Cup 2025 Final मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।

अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप (U-19 Women’s T20 World Cup 2025 Teams Group)

ग्रुप-Aग्रुप-Bग्रुप-Cग्रुप-D
भारतइंग्लैंडन्यूजीलैंडबांग्लादेश
मलेशियाआयरलैंडसाउथ अफ्रीकास्कॉटलैंड
वेस्टइंडीजपाकिस्तानसामोआऑस्ट्रेलिया
श्रीलंकाअमेरिकाएक अन्य अफ्रीकी देशएशिया क्वालीफायर की विजेता टीम

मलेशिया भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रहा है लकी

इससे पहले साल 2008 में मलेशिया में अंडर-19 मेंस विश्व कप खेला गया था जहां टीम इंडिया ने विराट कोहली की कप्तानी में विश्व कप पर कब्जा जमाया था। इसी टूर्नामेंट के जरिए इंडियन क्रिकेट को विराट कोहली के रूप में एक नायाब सितारा मिला था। साथ ही मलेशिया में खेले गए उस टूर्नामेंट से विश्व क्रिकेट को भी कई सितारे मिलें जिनमें प्रमुख रूप केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, ट्रेंट बोल्ट, रीजा हेंड्रिक्स, इमाद वसीम, टीम साउदी, रवींद्र जडेजा जैसे फ्यूचर स्टार्स मिलें। आगामी टूर्नामेंट से भी आईसीसी को यहीं उम्मीद है।

मलेशिया के साथ-साथ इस टूर्नामेंट में सह-मेजबान के तौर पर थाईलैंड को भी शामिल किया गया था। हालांकि थाईलैंड द्वारा खुद को मेजबानी से अंत समय में बाहर करने पर अब अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप पूरी तरह मलेशिया में ही खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट मलेशिया में चार वेन्यू में खेला जाएगा।

ये भी पढ़े-  टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की 5 सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारियां; कोई भारतीय जोड़ी नहीं है शामिल…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now