ICC Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियंस ट्राॅफी 2025 का पूरा शेड्यूल जारी, जानें कब और कहां खेला जाएगा भारत-पाकिस्तान का हाई वोल्टेज मुकाबला

ICC Champions Trophy 2025 Schedule: आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी का 9वें संस्करण का आयोजन पाकिस्तान में प्रस्तावित है और यह टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च 2025 में खेला जाएगा। Champions Trophy 2025, आईसीसी की तीसरी सबसे बड़ी और देखे जाने वाला इवेंट है।

जारी ICC Champions Trophy 2025 Schedule के मुताबिक टूर्नामेंट में विश्व की टाॅप-8 टीमें एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करेंगी। हालांकि अभी भी आशंका है कि सुरक्षा चिंताओं के कारण ICC Champions Trophy 2025 Venue में बदलाव आ सकते है। आईसीसी द्वारा जारी Champions Trophy 2025 Schedule के मुताबिक पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेला जाएगा।

टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। IND vs PAK का हाई एंटीसिपेटेड मुकाबला 1 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया का अगला टारगेट आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद भारतीय टीम ने नाॅकआउट मुकाबलों में अच्छा प्रदर्शन न कर पाने के अपने जिंक्स को तोड़ा और भारतीय टीम वनडे फार्मेट में अन्य टीमों के मुकाबले कहीं अधिक संतुलित नजर आती है। इसलिए एक बार फिर फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा के मैन इन ब्लू Champions Trophy 2025 जीतकर भारतीय तिरंगे को गौरवान्वित करेंगे।

आईसीसी ने चैंपियंस ट्राॅफी का पूरा शेड्यूल (Champions Trophy 2025 Schedule) और वेन्यू की घोषणा कर दी है। चलिए एक नजर डालते है आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में भारतीय टीम के मुकाबलों पर।

आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में शामिल टीमें (Champions Trophy 2025 Teams List)

Champions Trophy 2025 टूर्नामेंट में विश्व की सर्वश्रेष्ठ 8 पुरुष क्रिकेट टीमें एक दूसरे से प्रतियोगिता करते हुए नजर आएंगे। दरअसल चैंपियंस ट्राॅफी टूर्नामेंट खेलने के लिए एक टीमों को क्वालिफाई करना होता है। चैंपियंस ट्राॅफी में क्वालिफिकेशन वनडे रैंकिग्स में स्टैंडिग  के आधार पर होता है।

आईसीसी एक निश्चित समय सीमा रखता है, उस समयसीमा तक वनडे रैंकिग्स में टाॅप-7 में रहने वाली टीमें सीधे चैंपियंस ट्राॅफी टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई कर जाती है और 1 होस्ट टीम रहती है। ICC Champions Trophy 2025 Schedule के मुताबिक वेस्टइंडीज और श्रीलंका क्वालिफाई करने से चूक जाने के कारण टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे।

जबकि अफगानिस्तान Champions Trophy 2025 के जरिए इस टूर्नामेंट में डेब्यू करेगा। आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में शामिल टीमें- 

  • पाकिस्तान 
  • भारत 
  • बांग्लादेश 
  • ऑस्ट्रेलिया 
  • इंग्लैंड 
  • अफगानिस्तान 
  • न्यूजीलैंड 
  • साउथ अफ्रीका 

चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में शामिल टीमों के ग्रुप (Champions Trophy 2025 Groups)

आईसीसी द्वारा जारी Champions Trophy 2025 Schedule के मुताबिक आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में दो ग्रुप बनाया गया है-ग्रुप A और ग्रुप B। आठ टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है और सभी टीमें ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे से खेलेंगी। लीग चरण के प्रत्येक टीम 3 मुकाबले खेलेगी और इस तरह दोनों ग्रुप से टाॅप-2 टीमें सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए क्वालिफाई करेंगी।

सेमीफाइनल मुकाबले जीतने वाली दोनों टीमें फाइनल में खिताबी मुकाबला करेंगी। ICC Champions Trophy 2025 Groups कुछ इस प्रकार है:- 

ग्रुप-A ग्रुप-B
भारत ऑस्ट्रेलिया 
पाकिस्तान इंग्लैंड 
बांग्लादेश  साउथ अफ्रीका 
न्यूजीलैंड  अफगानिस्तान 

किस फार्मेट में खेला जाएगा चैंपियंस ट्राॅफी 2025 (Champions Trophy 2025 Format)

पाकिस्तान में 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाने वाला आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी का 9वां संस्करण 2017 में इंग्लैंड में हुए चैंपियंस ट्राॅफी फार्मेट की तर्ज पर खेला जाएगा अर्थात् यह टूर्नामेंट वनडे फार्मेट में खेला जाएगा। ICC Champions Trophy को मिनी वर्ल्ड कप भी कहा जाता है। 

कहाँ खेले जाएंगे चैंपियंस ट्राॅफी 2025 के मुकाबले (ICC Champions Trophy 2025 Venue)

आईसीसी द्वारा जारी Champions Trophy 2025 Schedule के मुताबिक यह टूर्नामेंट अगले साल फरवरी-मार्च महीने पाकिस्तान में खेला जाएगा और टूर्नामेंट के सभी मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों में आयोजित किए जाएंगे। चूंकि पाकिस्तान में सुरक्षा हालात फुल प्रूफ नहीं है इसलिए टूर्नामेंट को केवल तीन शहरों के तीन स्टेडियम तक ही सीमित रखा गया है।

ICC Champions Trophy 2025 Venue में पाकिस्तान के जिन तीन शहरों का नाम शामिल है, वे है- लाहौर, कराची और रावलपिंडी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्राॅफी 2025 को देखते हुए इन तीनों ही स्टेडियम के रेनोवेशन का काम काफी पहले शुरू कर दिया है।

आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी 2025 का पूरा शेड्यूल (ICC Champions Trophy 2025 Schedule) 

आईसीसी द्वारा जारी Champions Trophy 2025 Schedule के मुताबिक टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से कराची में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के मुकाबले से होगी। 20 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में कुल 15 मुकाबले खेले जाएंगे और टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।

चलिए एक नजर डालते हैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कार्यक्रम पर:- 

Date Match Venue 
19 फरवरी न्यूजीलैंड vs पाकिस्तान  कराची
20 फरवरी बांग्लादेश vs भारत लाहौर 
21 फरवरी अफगानिस्तान vs साउथ अफ्रीका कराची 
22 फरवरी ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड लाहौर 
23 फरवरी न्यूजीलैंड vs भारतलाहौर 
24 फरवरी पाकिस्तान vs बांग्लादेश  रावलपिंडी 
25 फरवरी अफगानिस्तान vs इंग्लैंड लाहौर 
26 फरवरी ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका रावलपिंडी 
27 फरवरी बांग्लादेश vs न्यूजीलैंड लाहौर
28 फरवरी ऑस्ट्रेलिया vs अफगानिस्तान रावलपिंडी 
1 मार्च भारत vs पाकिस्तान लाहौर 
2 मार्च साउथ अफ्रीका vs इंग्लैंड रावलपिंडी 
5 मार्च सेमीफाइनल-1 कराची
6 मार्च सेमीफाइनल-2 रावलपिंडी 
9 मार्च फाइनललाहौर

आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी की सबसे सफल टीम (ICC Champions Trophy Winners List)

अब तक आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी के 8 संस्करण खेले जा चुके है। पहला आईसीसी चैंपियंस ट्राॅफी बांग्लादेश में खेला गया था। चलिए एक नजर डालते है इन आठ संस्करणों की विजेता टीमों पर- 

Year Host Country Winner
1998बांग्लादेश साउथ अफ्रीका 
2000केन्या न्यूजीलैंड 
2002श्रीलंका श्रीलंका और भारत
2004इंग्लैंड वेस्टइंडीज 
2006 भारत ऑस्ट्रेलिया 
2009 साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया 
2013इंग्लैंड भारत
2017इंग्लैंड पाकिस्तान 

2025 में चैंपियंस ट्राॅफी कब होगी?

आईसीसी द्वारा जारी Champions Trophy 2025 Schedule and Time Table के मुताबिक टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान के तीन प्रमुख शहरों लाहौर, रावलपिंडी और कराची में किया जाएगा। पाकिस्तानी फैंस लंबे समय बाद अपने देश में किसी मल्टीनेशनल टूर्नामेंट के आयोजन करने को लेकर उत्साहित है।

क्या टीम इंडिया चैंपियंस ट्राॅफी खेलने जाएगी? (Will India go to Pakistan for CT2025?)

BCCI की तरफ से चैंपियंस ट्राॅफी 2025 को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि भारत पाकिस्तान जाएगा या नहीं। हालांकि फिलहाल के हालात को देखें तो भारतीय टीम का चैंपियंस ट्राॅफी 2025 में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाना मुश्किल लगता है। अगर ऐसा होता है तो भारत के मुकाबले हाइब्रिड माॅडल में UAE में खेले जा सकते है।

भारत-पाकिस्तान का मैच कब है 2025 में?

जारी Champions Trophy 2025 Schedule के मुताबिक टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मुकाबला अर्थात् IND vs PAK मुकाबला 1 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे भारतीय सुपरस्टार्स पाकिस्तानी सरजमीं पर खेलते हुए नजर आएंगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now