Pro Kabaddi 2024 Start Date Announced: जानें कब से खेला जाएगा PKL 11, तीन शहरों में सजेगा मेला…

Pro Kabaddi 2024 Start Date:  प्रो कब्बडी लीग (Pro Kabaddi League) के 11वें सीजन को लेकर बहुत बड़ा ऐलान हुआ है। PKL 11 Schedule को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई हैं। रिपोर्ट के मुताबिक प्रो कब्बडी लीग 2024 की शुरुआत (Pro Kabaddi 2024 start date) 18 अक्टूबर से हैदराबाद में होगी। इस बार यह टूर्नामेंट मात्र तीन शहरों तक सीमित रहेगा अर्थात् पिछली बार की तरह देश के 12 शहरों में टूर्नामेंट का आयोजन नहीं किया जाएगा।

यकीनन PKL 2024 को लेकर एक्साइटेड फैंस के यह बुरी खबर है। प्रो कब्बडी लीग सीजन 11 का पूरा शेड्यूल Pro Kabaddi League Season 11 Schedule कुछ ही दिनों में जारी कर दिया जाएगा। जैसा कि आप जानते है कि प्रो कब्बडी लीग, कब्बडी का एक फ्रेंचाइजी बेस्ड टूर्नामेंट है जिसमें देश-विदेश के खिलाड़ी भाग लेते है और खिताब के लिए मुकाबला करते है।

प्रो कबड्डी लीग 2024 (Pro Kabaddi League 2024 Venues)

आधिकारिक घोषणा के मुताबिक पीकेएल सीजन 11 की शुरुआत शुक्रवार, 18 अक्टूबर से हैदराबाद के गाछीबोली इंडोर स्टेडियम में होगी। PKL 2024 टूर्नामेंट का पहला चरण 18 अक्टूबर से 9 नवंबर तक हैदराबाद में खेला जाएगा। वहीं दूसरा फेज 10 नवंबर से 2 दिसंबर तक नोएडा में खेला जाएगा। तीसरा और अंतिम लीग फेज 3 दिसंबर से पुणे में खेला जाएगा। हालांकि PKL 2024 Playoffs या फाइनल मुकाबले की तारीखों और वेन्यू को लेकर स्थिति साफ नहीं है।

  • हैदराबाद– लीग मैचों का पहला चरण हैदराबाद के गाछीबोली इंडोर स्टेडियम में 18 अक्टूबर से खेला जाएगा।
  • नोएडा– लीग मैचों का दूसरा चरण नोएडा के नोएडा इंडोर स्टेडियम में 10 नवंबर से खेला जाएगा।
  • पुणे– लीग मैचों का अंतिम चरण पुणे के बालेवाड़ी इंडोर स्टेडियम में 3 दिसंबर से खेला जाएगा।

प्रो कब्बडी लीग 2024 में शामिल टीमें (PKL 11 2024 Teams)

प्रो कब्बडी लीग (Pro Kabaddi League) का पिछला सीजन काफी सफल रहा था। टूर्नामेंट के आर्गेनाइजर इस सीजन के लिए भी वही अपेक्षा रखते है। PKL 10 की चैंपियन टीम पुनेरी पलटन अपने खिताब को बचाने के इरादे से उतरेगी, वहीं अन्य टीमें अपने पिछले वर्ष के प्रदर्शन में सुधार करके अच्छा करने के इरादे से उतरेगी। 12 टीमों का यह टूर्नामेंट 4 महीने लंबा चलने वाला टूर्नामेंट है। Pro Kabaddi League 2024 Teams कुछ इस प्रकार है: 

  1. दबंग दिल्ली 
  2. पुनेरी पलटन 
  3. यू मुंबा 
  4. जयपुर पिंक पैंथर्स 
  5. हरियाणा स्टीलर्स 
  6. तेलुगु टाइटंस 
  7. तमिल थलाइवाज 
  8. पटना पाइरेट्स 
  9. यूपी योद्धाज 
  10. बेंगलुरू बुल्स 
  11. बंगाल वाॅरियर्स 
  12. गुजरात जायंटस 

कहाँ देख सकते हैं पीकेएल 2024 के मैचों का लाइव प्रसारण?

Pro Kabaddi League 2024 के मैचों का सीधा प्रसारण आप टीवी और मोबाइल दोनों माध्यमों पर आसानी से देख सकते है। टीवी पर आप PKL 11 के मैचों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते है। वहीं डिजिटली डिज्नी+हाॅटस्टार पर आप Pro Kabaddi League Season 11 के सभी मैचों पर सीधा प्रसारण देख सकतें है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now