Pro Kabaddi League Teams Squad 2024: प्रो कब्बडी लीग सीजन 2024-2025 की नीलामी पूरी हो चुकी है और सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने स्क्वाॅड के साथ आगामी सीजन की तैयारियों में जुट गए हैं। PKL 11 Auction Date, 15 और 16 अगस्त थी। यह नीलामी प्रक्रिया मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की गई थी। PKL 11 के ऑक्शन के बाद सभी 12 फ्रेंचाइजी नए सीजन में धमाल मचाने को तैयार है। पेपर पर सभी टीमें मजबूत लग रहीं है इसलिए इस बार के पीकेएल सीजन के काफी कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। जल्द ही Pro Kabaddi League 2024 Schedule की भी घोषणा कर दी जाएगी। उससे पहले आइए एक नजर डालते हैं सभी 12 टीमों के स्क्वाॅड पर-
बेंगलुरू बुल्स का पुरा स्क्वाॅड ( Bengaluru Bulls Squad)
बेंगलुरू बुल्स की टीम इस सीजन में एक नए अवतार में देखने को मिलेगी। नीलामी टेबल पर टीम ने कुछ काफी अच्छे और वैल्युएबल खिलाड़ियों को खरीदने में सफल रहीं है जिनमें अजिंक्ये पवार और प्रदीप नरवाल जैसे अच्छे प्लेयर्स शामिल है।
टीम कुछ इस प्रकार है:- रोहित कुमार, पोनपार्थिबन सुब्रमण्यन, सुशील, पंकज, लकी कुमार, मंजीत, चंद्रनायक एम, आदित्य शंकर पोवार, नितिन रावल, जय भगवान, अरुलनंथाबाबू, अक्षित, पार्टिक, सौरभ नंदल, प्रदीप नरवाल, अजिंक्य अशोक पवार, जतिन , प्रमोत सैसिंग (विदेशी), हसुन थोंगक्रूआ (विदेशी)।
बंगाल वारियर्स का पुरा स्क्वाॅड (Bengal Warriors Squad)
नितिन कुमार, दीपक अर्जुन शिंदे, आदित्य एस. शिंदे, श्रेयस उंबरदंड, सागर कुमार, महारुद्र गरजे, वैभव भाऊसाहेब गरजे, फज़ल अत्राचली (विदेशी), चाई-मिंग चांग (विदेशी), विश्वास एस, यश मलिक, मंजीत, दीप कुमार, सुशील काम्ब्रेकर,, मनिंदर सिंह, सागर कुमार, नितेश कुमार, हेम राज, अर्जुन राठी, प्रवीण ठाकुर, मयूर जगन्नाथ कदम, प्रणय विनय राणे, आकाश बी चौहान, संभाजी वबाले।
दबंग दिल्ली के.सी. की पूरी टीम (Dabang Delhi KC Squad)
आशु मलिक, नवीन कुमार, विक्रांत, संदीप, मोहित, मोहम्मद बाबा अली (विदेशी), मोहम्मद मिजानुर रहमान (विदेशी), बृजेंद्र सिंह चौधरी, आशीष, हिम्मत अंतिल, हिमांशु, मनु, योगेश, आशीष, सिद्धार्थ सिरीश देसाई, नितिन पंवार, रिंकू नरवाल, विनय, राहुल, परवीन।
गुजरात जायंट्स की पूरी टीम (Gujarat Giants Team Squad)
जीतेंद्र यादव, बालाजी डी, नितिन, परतीक दहिया, रोहन सिंह, राकेश, आदेश सिवाच, रोहन सिंह, गुमान सिंह, सोमबीर, नितेश, राज डी. सालुंखे, वाहिद रेजाइमेहर (विदेशी), हिद रेजाइमेहर (विदेशी), मनुज, नीरज कुमार, हर्ष महेश लाड, मोहित, हिमांशु सिंह, मोनू।
पटना पाइरेट्स की पूरी टीम (Patna Pirates Squad)
जंग कुन ली (विदेशी), हामिद मिर्जाई नादेर (विदेशी), अमन, दीपक राजेंद्र सिंह, अंकित, नवदीप, अबिनंद सुभाष, अयान, संदीप कुमार, दीपक, कुणाल मेहता, अबिनंद सुभाष,गुरदीप, साहिल पाटिल, सुधाकर एम, मनीष, बाबू मुरुगासन, शुभम शिंदे, त्यागराजन युवराज,, दीपक राजेंद्र सिंह, मीतू, देवांक, प्रशांत कुमार राठी, सागर, प्रविंदर।
पुनेरी पलटन की पूरी टीम (Puneri Paltan Squad)
अजित कुमार, अबिनेश नादराजन, अमन, आर्यवर्धन नवले, गौरव खत्री,तुषार दत्ताराय अधावड़े, संकेत सावंत, विशाल, मोहित, सौरव, दादसो शिवाजी पुजारी, नितिन, तुषार दत्ताराय अधावड़े, वैभव बालासाहेब कांबले, आदित्य तुषार शिंदे, आकाश संतोष शिंदे, असलम मुस्तफा इनामदार, मोहित गोयत, पंकज मोहिते, मोहित, विशाल, वी. अजित कुमार, मो. अमान, आर्यवर्धन नवले, अली हादी (विदेशी), अमीर हसन नोरूजी (विदेशी)।
तमिल थलाइवाज की पूरी टीम (Tamil Thalaiva Squad)
अमीरहोसैन बस्तामी (विदेशी), मोईन सफाघी (विदेशी), रामकुमार मयांडी, धीरज रवींद्र बैल्मारे, नितेश कुमार, अनुज कालूराम गावड़े, साहिल, सचिन, एम. अभिषेक, नितिन सिंह, नरेंद्र, रौनक, विशाल चहल, आशीष, हिमांशु, मोहित, सागर, सौरभ फगारे।
यू मुंबा की पूरी टीम (U Mumba Team Squad)
अमीन घोरबानी (विदेशी), अमीरमोहम्मद जफरदानेश (विदेशी), रिंकू, अजीत चौहान, दीपक कुंडू, परवेश भैंसवाल, मुकिलन षणमुगम, लोकेश घोसलिया, स्टुवर्ट सिंह, विशाल चौधरी, गोकुलकन्नन एम., सनी, बिट्टू, सोमबीर, सुनील कुमार, शिवम, मंजीत, सतीश कन्नन, शुभम कुमार, आशीष कुमार, एम. धनसेकर।
जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers Team Squad)
रेजा मीरबाघेरी (विदेशी), अमीर होसैन मोहम्मदमलेकी (विदेशी), श्रीकांत जाधव, नितिन कुमार, सुरजीत सिंह, रौनक सिंह, लकी शर्मा, अर्जुन देशवाल, सोमबीर, रितिक शर्मा, नीरज नरवाल, आमिर वानी, अंकुश, अभिषेक केएस, विकास कंडोला, नीरज नरवाल, अभिजीत मलिक, अभिषेक केएस, अंकुश, रवि कुमार,नवनीत, अर्पित सरोहा, के. धरणीधरन, मयंक मलिक।
हरियाणा स्टीलर्स की पूरी टीम (Haryana Steelers Squad)
मोहम्मदरेज़ा शादलुई चियानेह (विदेशी), घनश्याम रोका मगर (विदेशी), विशाल एस. टेट, राहुल सेठपाल, साहिल, शिवम अनिल पटारे, ज्ञान अभिषेक एस, आशीष गिल, विकास रामदास जाधव, मणिकंदन एन, जया सूर्या एनएस, हरदीप, जयदीप, विनय, संजय, नवीन, मणिकंदन एस., संस्कार मिश्रा।
तेलुगु टाइटंस की पूरी टीम (Telugu Titans Squad)
मोहम्मद मलक (विदेशी), मिलाद जब्बारी (विदेशी), अजीत पांडुरंग पवार, आशीष नरवाल, शंकर भीमराज गदाई, अमित कुमार, पवन कुमार सहरावत, रोहित, सागर, नितिन, सुंदर, ओंकार नारायण पाटिल, चेतन साहू, अंकित, प्रफुल्ल सुदाम जवारे, संजीवी एस, कृष्ण, विजय मलिक, मंजीत।
यूपी योद्धा की पूरी टीम (UP Yoddha Squad)
मोहम्मद रेज़ा कबौद्राहंगी (विदेशी), हेइदराली एकरामी (विदेशी), गंगाराम, साहुल कुमार, सचिन, केशव कुमार, जयेश विकास महाजन, गगन गौड़ा एचआर, हितेश, शिवम चौधरी, आशु सिंह, सुमित, सुरेंद्र गिल, भरत, महेंद्र सिंह, भवानी राजपूत, अक्षम आर. सूर्यवंशी, विवेक।
तो ये है प्रो कब्बडी लीग 2024-25 (Pro Kabaddi League 2024-25) सीजन के लिए सभी PKL Teams Squad का विश्लेषण।
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।