Pro Kabaddi Season 11: प्रो कब्बडी लीग के 11वें सीजन शुरू होने से पहले हरियाणा स्टीलर्स को लगा तगड़ा झटका, कप्तान हुआ पूरे टूर्नामेंट से बाहर..

Pro Kabaddi Season 11: जैसा कि हमने आपको बताया था कि प्रो कब्बडी लीग के 11वें संस्करण की शुरुआत 18 अक्टूबर से कराए जाने की योजना है। PKL 11 इस बार देश के केवल तीन शहरों तक सीमित रहेगी। जारी Pro Kabaddi 2024 Schedule के मुताबिक टूर्नामेंट तीन फेजेस में खेला जाएगा। पहला फेज 18 अक्टूबर से हैदराबाद में, दूसरा फेज 10 नवंबर से नोएडा में जबकि तीसरा और अंतिम लीग फेज 3 दिसंबर से पुणे में कराए जाने की योजना है। जल्द ही प्रो कब्बडी लीग सीजन-11 का पुरा शेड्यूल भी घोषित कर दिया जाएगा।

पिछले महीने मुंबई में हुए PKL 11 Auction में सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वाॅड को और अधिक मजबूत करने का प्रयास किया था। ऑक्शन के बाद पिछले सीजन की फाइनलिस्ट हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) को एक जबरदस्त झटका लगा है। डोप टेस्ट में गड़बड़ी के कारण टीम के कप्तान मोहित नांदल पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो चुके है। हालांकि यह पूरी तरह साफ नहीं है कि टीम ने उन्हें रिलीज क्यों किया और Haryana Steelers Squad 2024 में शामिल क्यों नहीं किया।

मोहित नांदल का प्रो कब्बडी लीग में प्रदर्शन– Haryana Steelers Captain

मोहित नांदल अब Haryana Steelers Captain नहीं है। मोहित नांदल ने Pro Kabaddi League में अपने करियर की शुरुआत सीजन-8 से की, जब वे पहली बार हरियाणा स्टीलर्स की ओर से खेलते हुए नजर आएं। सीजन 8 से 10 तीनों सीजन उन्होंने हरियाणा स्टीलर्स का प्रतिनिधित्व किया।

PKL 10 में उन्हें जयदीप दहिया के साथ हरियाणा स्टीलर्स का कप्तान (Haryana Steelers Captain) बनाया गया था। हरियाणा की टीम ने दोनों ही कप्तानों की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए Pro Kabaddi Final तक का सफर तय किया। हालांकि खिताबी मुकाबले में हरियाणा को पुनेरी पलटन के हाथों नजदीकी मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा।

मोहित नांदल अब तक अपने Pro Kabaddi League करियर में कुल 67 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 161 प्वाइंटस हासिल किए है। मोहित ने टैकल करते हुए 156 प्वाइंटस अर्जित किए जबकि 5 रेड प्वाइंटस हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 9 हाई-5 भी लगाए। उनका सफल टैकल परसेंटेज रेट 45% रहा है। Pro Kabaddi Season 11 में उनकी नदारदी फैंस को यकीनन निराश करेगी।

Pro Kabaddi Season 11 के ऑक्शन में हरियाणा ने किन खिलाड़ियों पर लगाया दांव

Haryana Steelers Players 2024 की बात करें तो प्रो कब्बडी ऑक्शन 2024 के पहले दिन हरियाणा की टीम ईरानी स्टार डिफेंडर मोहम्मदरेजा शादलू को 2.07 की बोली लगाकर स्क्वाॅड में शामिल करने में सफल रहीं। Haryana Steelers Coach के अनुसार टीम की इस खरीदारी ने यकीनन हरियाणा स्टीलर्स के डिफेंस को अचूक बना दिया है।

इसके अलावा स्टीलर्स ने नवीन, संस्कार मिश्रा और मनीकंदन जैसे खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। पिछले सीजन की तरह Pro Kabaddi Season 11 में भी हरियाणा स्टीलर्स की ताकत डिफेंस रहने वाली है। टीम के पास शादलू, दहिया और राहुल सेतपाल जैसे बेस्ट डिफेंडर है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि टीम को मोहित की कमी खलेगी किंतु फ्रेंचाइजी ने सभी अंतर को भरने का भरसक प्रयास किया है। 

प्रो कब्बडी लीग 2024 हरियाणा स्टीलर्स स्क्वाॅड (Haryana Steelers Squad 2024) 

  • रेडर्स: विनय, विकास जाधव, जयसूर्या एनएस, शिवम पटारे, ज्ञान अभिषेक एस, विशाल टेटे, घनश्याम मगर।
  • डिफेंडर: मणिकंदन एस, जयदीप दहिया, संजय, आशीष गिल, मणिकंदन एन, हरदीप, राहुल सेठपाल।
  • ऑलराउंडर: मोहम्मदरेजा शादलूई चियानेह, संस्कार मिश्रा, नवीन, साहिल।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now