Pro Kabaddi Season 11 2024: प्रो कब्बडी सीजन 11 (PKL 11) की शुरुआत कल से हैदराबाद के गाचीबोवली इंडोर स्टेडियम में तेलुगु टाइटंस बनाम बेंगलुरू बुल्स के बीच मुकाबले से होगी। इसी बीच तीन बार की चैंपियंस पटना पाइरेट्स ने अपने कप्तान को लेकर बड़ी घोषणा की है। आगामी PKL 11 के लिए पटना पाइरेट्स की टीम ने अपने स्टार डिफेंडर शुभम शिंदे को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है। इसी के साथ सभी टीमों ने Pro Kabaddi League 2024 के लिए अपने-अपने कप्तानों की घोषणा कर दी है।
प्रो कब्बडी लीग के 10वें सीजन में पटना पाइरेट्स की कप्तानी सचिन तंवर और नीरज कुमार ने की थी। हालांकि इस सीजन दोनों ही खिलाड़ी पटना की टीम का हिस्सा नहीं है। पटना पाइरेट्स ने PKL Auction 2024 में 70 लाख रूपये में शुभम शिंदे को खरीदा था, शुभम शिंदे पटना पाइरेट्स द्वारा इस सीजन खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी भी थे। अब टीम ने उनपर एक बड़ी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।
पटना पाइरेट्स की कप्तानी करने को है तैयार शुभम
शुभम शिंदे से जब इस जिम्मेदारी को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहां कि “वो पटना पाइरेट्स जैसी टीम जोकि PKL की 3 बार की चैंपियन है, की कप्तानी करने को लेकर काफी उत्साहित है। साथ ही उन्होंने कहा कि टीम इस सीजन धमाल मचाने को तैयार है। हमारी टीम काफी संतुलित है, युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के भरोसे टीम चौथी पर Pro Kabaddi League title पर कब्ज़ा जमाने को लेकर तैयार है।”
आपको बताते चलें कि यह पहला मौका नहीं होगा जब शुभम शिंदे पटना पाइरेट्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले भी शुभम PKL 8 में पटना पाइरेट्स की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था। सीजन 8 में पटना पाइरेट्स की ओर से खेलते हुए शुभम शिंदे 19 मैचों में 18 प्वाइंटस स्कोर करने में सफल रहें थे। पटना पाइरेट्स की टीम ने सीजन 8 का फाइनल भी खेला है। अब शुभम शिंदे के ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है कि वो कैसे पटना पाइरेट्स टीम की लेगेसी को आगे लेकर जाते है।
Pro Kabaddi Season 11 के लिए सभी टीमों के कप्तानों पर एक नजर
Pro Kabaddi Season 11 के लिए सभी टीमों ने अपने कप्तानों की घोषणा कर दी है। PKL 11 में चार ऐसी टीमें है जिन्होनें अपना कप्तान नहीं बदला है उनमें दबंग दिल्ली केसी, पुनेरी पलटन, हरियाणा स्टीलर्स और तमिल थलाइवाज की टीम शामिल है। इसके अलावा बाकी 8 टीमों ने आगामी सीजन के लिए अपना कप्तान बदला है।
- बंगाल वाॅरियर्स- फजल अत्राचली
- हरियाणा स्टीलर्स- जयदीप दहिया
- यू मुंबा- सुनील कुमार
- दबंग दिल्ली- नवीन कुमार & आशु मलिक
- तमिल थलाइवाज- सागर राठी
- बेंगलुरू बुल्स- परदीप नरवाल
- तेलुगु टाइटंस- पवन कुमार सेहरावत
- जयपुर पिंक पैंथर्स- अर्जुन देशवाल
- गुजरात जायंटस- नीरज कुमार
- यूपी योद्धाज- सुरेन्द्र गिल
- पटना पाइरेट्स- शुभम शिंदे
- पुनेरी पलटन- असलम ईमानदार
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।