IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाॅड, BCCI ने 3 साल बाद इस ऑलराउंडर की कराई वापसी

Team India Squad for 2nd Test vs New Zealand: के अंतर्गत भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रहीं है। न्यूजीलैंड की टीम भारतीय दौरे पर है जहां उन्होंने पहले टेस्ट मैच जोकि बेंगलुरू के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया, में टीम इंडिया को करारी शिकस्त देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है।

पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने टाॅस जीतकर ओवरकास्ट कंडीशन्स होने के बावजूद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया पहली इंनिग्स में 46 रन पर ऑलआउट हो गई। इसी का नतीजा रहा कि दूसरी इंनिग्स में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भारतीय टीम यह मुकाबला हार गई। BCCI टीम इंडिया की हार से बिल्कुल भी खुश नहीं है और बचे हुए दो टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाॅड में बदलाव किया है।  

आइए देखते है आखिर चयनकर्ताओं ने किस खतरनाक ऑलराउंडर को जोकि रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 2 दिन पहले शानदार शतक ठोका है, को 3 साल बाद टेस्ट टीम में जगह दी है। 

ऑलराउंडर की टीम में सरप्राइज एंट्री से सभी खिलाड़ी रह गए दंग 

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे के MCA स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के सीरीज़ हारने खतरा मंडरा रहा है। यदि ऐसा होगा है तो 12 सालों बाद यह पहला मौका होगा जब टीम इंडिया अपनी घरेलू जमीं पर कोई सीरीज़ हारेगी।

इसी खतरे को देखते हुए टीम इंडिया और बीसीसीआई ने इस ऑलराउंडर की टीम में वापसी कराई है। पुणे टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम की नजर सीरीज में धमाकेदार वापसी पर होगी। 

25 वर्षीय यह ऑलराउंडर डोमेस्टिक क्रिकेट में धूम मचा रहा है। घरेलू क्रिकेट में अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के कारण ही वह करीब तीन साल बाद टीम इंडिया के टेस्ट टीम में वापसी करने में सफल रहा है। टीम इंडिया का स्टार ऑलराउंडर और कोई नहीं वाॅशिंगटन सुंदर है जिसने आखिरी बाद ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेली थी और टीम इंडिया के लगातार दूसरी भार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। 

वॉशिंगटन सुंदर ने मचाया डोमेस्टिक क्रिकेट में धमाल 

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वाॅशिंगटन सुंदर ने साल 2021 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टीम इंडिया के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। लंबे समय से सुंदर को इस फार्मेट में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है। रणजी ट्रॉफी 2024 में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश की है। 

वाॅशिंगटन सुंदर ने अब तक भारत के लिए महज चार टेस्ट मुकाबले खेले है, जिसमें वो 6 विकेट चटकाने में सफल रहे हैं। वहीं बल्लेबाजी की बात करें तो 66.25 की बेहतरीन औसत के साथ कुल 265 रन बनाने में सफल रहें है जिसमें उनके नाम तीन यादगार अर्धशतक शामिल है। 

न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए टीम इंडिया का स्क्वाॅड

Team India Squad for 2nd Test vs New Zealand: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, ऋषभ पंत, रवीन्द्र जडेजा, रवि अश्विन, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, आकाशदीप, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now