Pakistan Test Squad vs Bangladesh: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 17-सदस्यीय स्क्वाॅड का ऐलान कर दिया है। पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान शान मसूद की अगुआई में पाकिस्तानी टीम दो मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम को होस्ट कर रहीं है। ये टेस्ट सीरीज भी WTC 2023-2025 Cycle का हिस्सा होंगे और दोनों ही टीमों की नजरें सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके World Test Championship Final की अंक तालिका में अपनी स्थिति को अच्छा करने पर होगा।
इस सीरीज के लिए युवा बल्लेबाज सऊद शकील को उपकप्तान बनाया गया है, वहीं तेज गेंदबाज नसीम शाह की 13 महीनों बाद पाकिस्तान टेस्ट स्क्वाॅड में वापसी हुई है। जबकि इमाम उल हक सहित कुछ खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता भी दिखाया गया है।
ये भी पढ़े- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराने वाली USA क्रिकेट टीम पर मंडराए संकट के बादल
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज़ के लिए 17-सदस्यीय स्क्वाॅड में पाकिस्तान डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। बल्लेबाज कामरान गुलाम, मोहम्मद हुरैरा और तेज गेंदबाज मोहम्मद अली को टेस्ट स्क्वाॅड में शामिल करके पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने यह संदेश भी देने की कोशिश की है डोमेस्टिक सर्किट में अच्छा प्रदर्शन करने वालों को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा, बस आवश्यक है प्रदर्शन में निरंतरता।
आस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली टीम में शामिल इमाम उल हक, साजिद खान, नोमान अली, फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज को स्क्वाॅड में जगह नहीं दी गई। वही दूसरी तरफ चोटिल होने की वजह से हसन अली और मोहम्मद वसीम टेस्ट स्क्वाॅड का हिस्सा बनने से चूक गए।
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (Pakistan vs Bangladesh Test Series Schedule)
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि पाकिस्तान टेस्ट स्क्वाॅड का कैंप रावलपिंडी में 11 से शुरू होगा। वहीं 17 अगस्त तक बांग्लादेश टीम के इस्लामाबाद पहुंचने की उम्मीद है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 21 से 25 अगस्त के बीच रावलपिंडी में खेला जाएगा, वहीं दूसरा टेस्ट कराची में 30 अगस्त से 3 सितंबर तक खेला जाएगा।
ये भी पढ़े- चैंपियंस ट्राॅफी के बजट से ICC ने पाकिस्तान को दिया तगड़ा झटका…
पाकिस्तान टेस्ट टीम बनाम बांग्लादेश(Pakistan Test Squad vs Bangladesh)
शान मसूद (कप्तान), सऊद शकील (उप-कप्तान), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम, कामरान गुलाम, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, मीर हमजा, मोहम्मद हुरैरा, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, सलमान अली आगा, नसीम शाह, सईम अयूब और शाहीन शाह अफरीदी।
नोट:- बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए 17-सदस्यीय स्क्वाॅड में शामिल आमिर जमाल का सेलेक्शन उनकी फिटनेस पर निर्भर करेगा। PCB द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह कहा गया है।
बांग्लादेश टेस्ट टीम बनाम पाकिस्तान(Bangladesh Test Squad Vs Pakistan)
नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), खालिद अहमद, लिटन दास, महमुदुल हसन जॉय, मेहदी हसन मिराज, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, नईम हसन, नुरुल हसन, शाकिब अल हसन, शोरफुल इस्लाम, तैजुल इस्लाम, जाकिर हसन, शहादत हुसैन, एबादोत हुसैन, तमीम इकबाल, तस्कीन अहमद
ये भी पढ़े- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 की रेस में टाॅप पर भारत, जानें पूरी खबर…
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।