Manu Bhaker Paris Olympics 2024: जानिए कौन है मनु भाकर जो पेरिस ओलिंपिक में मेडल की हैट्रिक लगाने से चूकी, पहले ही रच चुकी है इतिहास

Manu Bhaker Paris Olympics 2024: यंग भारतीय महिला निशानेबाज मनु भाकर में ओलंपिक खेलों में नया इतिहास रचा है। 22 वर्षीय मनु भाकर पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत को पहला मेडल दिलाने में सफलता पाई थी। इसके बाद उन्होंने भारत के लिए एक और मेडल जीता था। हालांकि आज खेलें गए 25m Pistol Final मुकाबले में मनु मेडल की हैट्रिक लगाने से चूक गई।

मनु भाकर महिलाओं के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में 28 शाट्स के साथ चौथे स्थान पर रही और एक ही ओलंपिक में भारत के तीसरा मेडल जीतने का उनका सपना चकनाचूर हो गया। हालांकि मनु भाकर इससे पहले दो अलग-अलग शूटिंग इवेंट्स में पदक जीत चुकी है और भारतीयों को गौरवान्वित कर चुकी है। मनु भाकर ने दोनों ही इवेंट्स में भारत के लिए ब्रांज मेडल जीता है। मनु 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल मुकाबले में 0.1 अंक से रजत पदक जीतने से चूक गईं और उन्हें कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

ओलंपिक के शूटिंग प्रतियोगिताओं में मनु की कामयाबी ने भारत के लिए शूटिंग में 12 सालों से चले आ रहे मेडल के सूखे को भी समाप्त कर दिया। मनु भाकर से पहले भारत ने ओलंपिक निशानेबाजी में अपना आखिरी मेडल लंदन 2012 ओलंपिक में जीता है। रियो 2016 और टोक्यो 2020 ओलंपिक में भारतीय निशानेबाजों ने काफी निराश किया था।

ये भी पढ़े- T20 World Cup 2024 Facts in Hindi: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से जुड़े कुछ रोचक तथ्य.. यहां देखे…

14 वर्ष की उम्र में शूटिंग को चुना (Manu Bhaker Paris Olympics 2024)

मनु भाकर 14 वर्ष की आयु से ही शूटिंग को अपने करियर के रूप में देख रही है, उस समय रियो ओलंपिक खत्म ही हुआ था। 2016 रियो ओलंपिक खत्म होने के सप्ताह भर के भीतर मनु ने अपने पिता से शूटिंग पिस्टल लाने को कहा। उनके पिता राम किशन भाकर ने शूटिंग के प्रति अपनी बेटी के जुनून को देखते हुए उन्हें बंदूक खरीदकर दी और इसी के साथ मनु का शूटिंग जगत में एक यादगार सफर शुरू हो गया। 

2017 की राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में मनु भाकर ने सभी को चौंकाते हुए ओलंपियन और पूर्व नंबर-1 महिला निशानेबाज हिना सिद्दू के 242.3 स्कोर के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाने में सफलता हासिल की। उन्होंने 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल हिना को हराकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। साल 2017 में ही हुए एशियन जूनियर चैंपियनशिप में मनु ने सिल्वर मेडल जीतकर सभी को बताया कि वह एक खास खिलाड़ी है और महिला निशानेबाजी जगत में लंबे समय तक राज करने वाली है।

मनु भाकर: पेरिस ओलंपिक 2024 की हीरो

  • पहला पदक: 10 मीटर एयर पिस्टल फाइनल में 0.1 अंक से रजत पदक से चूक कर कांस्य पदक जीता।
  • दूसरा पदक: दूसरे शूटिंग इवेंट में भी कांस्य पदक हासिल किया।
  • तीसरा पदक: 25 मीटर पिस्टल फाइनल में चौथे स्थान पर रहकर मेडल की हैट्रिक से चूक गईं।

ये भी पढ़े- भारत को मिली एक और टूर्नामेंट होस्ट करने की जिम्मेदारी, पाकिस्तान को 2025 में आना पड़ेगा भारत…देखे पूरी खबर …

16 वर्ष की आयु में  ISSF गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला

मनु भाकर मात्र 16 वर्ष की आयु में ISSF विश्व कप में गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी पाई थी और ऐसा करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला बनी। वहीं मिक्स्ड डबल इवेंट में भी उन्होंने अपने पार्टनर ओम प्रकाश मिथेरवल के साथ सोने के तमगे पर कब्जा जमाने में सफलता पाई थी। इसे बाद मनु ने साल 2018 में आॅस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में  हुए कोमनवेल्थ गेम्स में भी रिकॉर्ड बनाते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल में इंडिया के लिए गोल्ड मेडल जीता था।

Tokyo 2020 रहा था काफी निराशाजनक प्रदर्शन 

हालांकि मनु भाकर का प्रदर्शन टोक्यो ओलंपिक 2020 में काफी निराशाजनक रहा था। मनु टोक्यो 2020 में 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में भी जगह नहीं बना सकी थी। टोक्यो 2020 ओलंपिक के बाद से ही मनु भाकर ने निशानेबाजी के अलग-अलग इवेंट्स में भी हाथ आजमाना शुरू किया और इसी का नतीजा है कि आज मनु निशानेबाजी के 3 इवेंट्स में से 2 में कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं जबकि 25 मीटर पिस्टल फाइनल इवेंट में भी बहुत ही कम मार्जिन से पदक जीतने से चक गई। 

ये भी पढ़े- पेरिस ओलिंपिक के लिए भारतीय निशानेबाजी टीम का ऐलान, मनु भाकर दो इवेंट्स में होंगी शामिल…देखे पूरी खबर …

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now