Team India Bowling Coach 2024: भारतीय क्रिकेट टीम का बाॅलिंग कोच बना यह दिग्गज खिलाड़ी, BCCI ने पूरी की गंभीर की मांग…देखे पूरी खबर…

Team India Bowling Coach 2024: गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच पद पर नियुक्ति के बाद से उनके स्पोर्टिंग स्टाॅफ को लेकर चर्चा तेज रही है। अभिषेक नायर और डच टीम के पूर्व क्रिकेटर रयान टेन डोशटे (Ryan ten Doeschate) श्रीलंका दौरे से ही टीम इंडिया के साथ बतौर असिस्टेंट कोच जुड़ गए है। Gautam Gambhir अपनी मनपसंद की कोचिंग स्टाॅफ चाहते थे। बीसीसीआई ने भी उनकी सभी मांग को सहजता से स्वीकार किया है। इसी बीच खबर है कि साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ काम कर चुके Morne Morkel टीम इंडिया के नए बाॅलिंग कोच बन सकते है। 

साउथ अफ्रीकन दिग्गज भारतीय टीम के साथ सितंबर से ही जुड़ सकेगा, जब बांग्लादेश टीम इंडिया दौरे पर होगी। गौतम गंभीर ने टी. दिलीप को बतौर फील्डिंग कोच बरकरार रखा है जो पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ के साथ भी काम कर चुके है और ICC T20 World Cup 2024 जीतने वाली टीम का भी हिस्सा थे।

ये भी पढ़े- दलीप ट्रॉफी 2024-25 शेड्यूल, टीम्स, वेन्यू यहां देखे पूरा शेडूल….

India Bowling Coach 2024: IPL में काम कर चुकी है गौतम गंभीर और मोर्ने मॉर्केल की जोड़ी

“Cricbuzz” की रिपोर्ट के अनुसार BCCI जल्द ही टीम इंडिया के नए बाॅलिंग कोच के रूप में साउथ अफ्रीकी दिग्गज मोर्ने मॉर्केल की घोषणा कर सकता है। टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पद के लिए मोर्ने मॉर्केल से पहले बालाजी और जहीर खान जैसे नामों पर भी चर्चा तेज थी। BCCI की पहली पसंद भी भारतीय ही था। हालांकि, श्रीलंका दौरे पर रवाना होने से पहले हुई प्रेस कांफ्रेंस में गंभीर ने कहा कि BCCI ने उन्हें स्पोर्टिंग स्टाॅफ के खुली छूट दी हुई है। BCCI और गौतम गंभीर दोनों इस बात पर एकमत है कि टीम इंडिया के पहुँच से जो अच्छा होगा वही फैसला लिया जाएगा।

आपको बताते चले कि गौतम गंभीर और मोर्ने मॉर्केल की जोड़ी इससे पहले आईपीएल में एक साथ काम करते हुए नजर आ चुकी है। IPL 2022 में गौतम गंभीर लखनऊ सुपरजाइंटस (LSG) के साथ बतौर मेंटाॅर जुड़े थे, वहीं  मोर्ने मॉर्केल LSG के साथ बतौर गेंदबाजी कोच काम कर रहे थे। साउथ अफ्रीकी दिग्गज इससे पहले गौतम की ही कप्तानी में केकेआर की तरफ से खेल चुका है। इस तरह यह कहा जा सकता है कि गंभीर और मॉर्केल की समझ काफी मिलती-जुलती होगी, शायद इसलिए Gautam Gambhir मोर्ने मॉर्केल को अपने स्पोर्टिंग स्टाॅफ में चाहते थे।

ये भी पढ़े- IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए रिटेंशन नियमों में बदलाव, देखे पूरी खबर …

कौन था पहले Team India Bowling Coach?

पारस म्हाम्ब्रे, आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक भारतीय क्रिकेट टीम गेंदबाजी कोच थे। पूर्व भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ की अगुआई वाली कोचिंग स्टाॅफ का पारस एक महत्वपूर्ण हिस्सा थे। पारस म्हाम्ब्रे नवंबर 2021 में टीम इंडिया के साथ बतौर गेंदबाजी कोच जुड़े थे। 2.5 साल के इस कार्यकाल में टीम इंडिया के साथ उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। उनकी अगुआई में ही कई नए गेंदबाजों को टीम इंडिया में मौका मिला है और गेंदबाजों के फिटनेस लेवल में भी काफी सुधार देखने को मिला है। ICC ODI WC 2023 और ICC T20 WC 2024 में भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन काफी उच्च कोटि का रहा था, इसमें पारस म्हाम्ब्रे के योगदान को भी नहीं भूला जा सकता है। 

हालांकि यदि गौतम गंभीर या बीसीसीआई चाहता तो पारस को अभी भी टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच पद पर बनाएं रखने सकता था, क्योंकि उनका टर्म ड्यूरेशन बचा था। लेकिन गंभीर ने मोर्ने मॉर्केल के साथ जाना सही समझा। अब देखना होगा कि मोर्ने मॉर्केल टीम इंडिया के साथ बतौर बाॅलिंग कोच कैसा प्रदर्शन कर पाते है। 

ये भी पढ़े- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप से जुड़े कुछ रोचक तथ्य.. यहां देखे…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now