Team India Schedule 2024-25: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 और IPL 2025 तक का टीम इंडिया का शेड्यूल जारी

Team India Schedule 2024-25: BCCI ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से लेकर IPL 2025 तक का टीम इंडिया का शेड्यूल जारी कर दिया है। इस दौरान टीम इंडिया 6 टीमों के खिलाफ 32 दुतरफा मुकाबलों में शिरकत करेगी। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में हिस्सा लेगी और फिर इसके बाद IPL 2025 का आयोजन किया जाएगा।

गौरतलब है कि भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच चुकी है, जहां टीम इंडिया ने 1 जून को अपने एकमात्र वॉर्मअप मैच में बांग्‍लादेश को करारी शिकस्त दी। अब टीम इंडिया 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मुकाबले से अपने वर्ल्‍ड कप अभियान की शुरुआत करेगी। वहीं 9 जून को टीम इंडिया अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान से भिड़ेगी। आपको बताते चलें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से लेकर IPL 2025 तक टीम इंडिया का शेड्यूल जारी कर दिया है जोकि बेहद टाइट है। आइए एक नजर डालते हैं आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 & आईपीएल 2025 तक Team India Schedule 2024-25 पर।

ये भी पढ़े-  आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप शेड्यूल जारी, जानें कब है भारत पाकिस्तान के बीच महामुकाबला

Team India Schedule 2024-25|भारत का जिम्बाब्वे दौरा 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 खत्म होते ही भारतीय टीम का जिम्बाब्वे दौरा है, जहां टीम इंडिया 5 मैचों की  टी20 सीरीज खेलेगी। जैसा कि होता आया है टीम इंडिया के इस दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और IPL 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवाओं खिलाडि़यों को मौका दिया जा सकता है। भारत के पास अभी युवाओं की एक अच्छी लाॅट है जिसे अगले आईसीसी टूर्नामेंट को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेलेक्टर्स और बीसीसीआई परखना चाहेगी। टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा 6 जुलाई से शुरू होकर 14 जुलाई तक चलेगा।

टीम इंडिया शेड्यूल 2024-25
                                                               टीम इंडिया शेड्यूल 2024-25

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 का आगाज होगा 2 नवंबर से

टीम इंडिया जुलाई में जिम्‍बाब्‍वे दौरे के बाद सीधे श्रीलंका के लिए रवाना होगी। भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की T20I सीरीज और तीन मैचों की ODI सीरीज खेलनी है। श्रीलंका दौरे के बाद टीम घरेलू जमीं पर बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम को होस्ट करेगी। बांग्लादेश टीम भारतीय दौरे पर 3 मैचों की T20I सीरीज और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25) के तरह 2 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलेगी। इसके तुरंत बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर World Test Championship 2023-25 के तहत 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलने आएगी। इसके बाद भारतीय टीम का सबसे मुश्किल दौरा शुरू होगा आस्ट्रेलिया का। टीम इंडिया WTC 2023-25 के तहत ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्‍ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हिस्‍सा लेगी। टीम इंडिया का ऑस्‍ट्रेलिया दौरा 2 नवंबर से शुरू होगा और आखिरी टेस्ट मैच 3 जनवरी को खेला जाएगा।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024
                                                            बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024

ये भी पढ़े- बाबर आजम की कुल संपत्ति, जीवन परिचय, उम्र, फैमिली, नेटवर्थ, अचीवमेंट और कुछ रोचक जानकारियाँ

जनवरी 2025 में भारत दौरे पर आएगी इंग्‍लैंड

जनवरी में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने के पश्चात इंग्लैंड की टीम भारतीय दौरे पर आएगी। इंग्लिश टीम भारतीय दौरे पर 5 मैचों की T20I सीरीज और  3 मैचों की ODI सीरीज खेलेगी। इसके ठीक बाद ICC Fixtures के अनुसार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन होगा। चूंकि पाकिस्तान आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का होस्ट है तो अभी भारत के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाने पर सस्पेंस बना हुआ है। आने वाले दिनों पर बीसीसीआई या आईसीसी की तरफ से इस पर और ज्यादा क्लेरिटी मिल सकती है।

भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल 2024-25

भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल 2024-25 बेहद रोमांचक और चुनौतीपूर्ण होने वाला है। इस सीजन में भारतीय टीम अलग-अलग देशों के खिलाफ कई अहम सीरीज में हिस्सा लेगी, जिसमें टेस्ट, वनडे और टी20 मैच शामिल हैं। आइए इस आगामी क्रिकेट सीजन के प्रमुख इवेंट्स पर एक नजर डालते हैं।

  • जुलाई में जिम्बाब्वे दौरे पर 5 T20I मैचों की श्रृंखला 
  • श्रीलंका दौरे पर 3 वनडे & 3 T20I मैचों की सीरीज 
  • बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू जमीन पर 2 टेस्ट और 3 T20I की सीरीज 
  • न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर 3 टेस्ट मैचों की सीरीज
  • बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी के तहत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 
  • इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू जमीं पर 3 वनडे और 5 T20I मैचों की सीरीज
  • चैंपियंस ट्रॉफी-2025

ये भी पढ़े- रोहित शर्मा नेट वर्थ 2024: “हिटमैन” के नाम से प्रसिद्ध भारतीय कप्तान सालाना कमाते है करोड़ों, जानिए रोहित शर्मा की कुल संपत्ति

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now