Vinesh Phogat Networth: भारतीय स्टार रेसलर विनेश फोगाट को अधिक वजन होने के कारण फाइनल मुकाबले से डिसक्वालिफाई कर दिया गया। इस तरह उनका गोल्ड मेडल जीतने का या ओलंपिक मेडल जीतने का सपना चकनाचूर हो गया। देशभर के फैंस IOC के इस फैसले से निराश है और सभी पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश के साथ हुए इस घटना से आश्चर्यचकित है।
एक रात पहले तक लोग इस उम्मीद में थे विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन करके भारत को ओलंपिक 2024 का पहला गोल्ड मेडल दिलाने में सफल होगी। लेकिन सुबह होते ही करोड़ों दिलों की आशा मिट्टी में मिल गई।
पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर होने पर नियम के मुताबिक अब उन्हें कोई भी मेडल नहीं मिलेगा। हालांकि Vinesh Phogat ने खेलों की अदालत CAS में इस फैसले के खिलाफ अपील की है। यदि फैसला विनेश के पक्ष में भी होता है तो भी उन्हें ज्वाइंट सिल्वर मेडलिस्ट ही माना जाएगा।
ओलंपिक में डिसक्वालिफिकेशन से नाखुश विनेश फोगाट ने कल रात रेसलिंग से सन्यास की घोषणा कर दी। विनेश फोगाट भारत की एक दिग्गज महिला पहलवान रही है। चलिए आज नजर डालते है उनकी कमाई और नेटवर्थ पर।
विनेश फोगट की कुल संपत्ति (Vinesh Phogat Networth)
एक रिपोर्ट के अनुसार महिला पहलवान विनेश फोगाट की कुल नेटवर्थ करीब 40 करोड़ रुपये है। उन्हें स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री और मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स की ओर से भी अच्छे खासा पैसे मिलते है। विनेश फोगाट को हर महीने स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री की ओर से मंथली सैलरी के रूप में 50 हजार रूपये दिए जाते है। इस तरह वह केवल स्पोर्ट्स मिनिस्ट्री से ही सालाना 6 लाख रूपये कमाते है।
इसके अलावा विनेश कई बड़ी कंपनियों के लिए ब्रांड एंडोर्समेंट भी करती है और सालाना करोड़ों की कमाई करती है। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) बेसलाइन वेंचुर्स और कोर्नरस्टोन स्पोर्ट की ब्रांड एंबेसडर भी हैं। विनेश को गाड़ियों का भी शौक है। उनके पास मर्सडीज जैसी कई लक्जरी कारों का कलेक्शन है। विनेश अपने परिवार के साथ हरियाणा में एक आलीशान मकान में रहती है।
ये भी पढ़े- सेमीफाइनल में हार के बाद ब्रॉन्ज पदक के लिए भारतीय हॉकी टीम की चुनौती…
लगातार तीसरी बार ओलंपिक में विनेश का सपना टूटा
विनेश फोगाट के लिए पिछले दो साल काफी दिक्कतों से भरे रहें है। इसके बावजूद सभी दिक्कतों को पार करते हुए वे रेसलिंग के फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन पेरिस ओलंपिक में एक बार फिर उनका मेडल जीतने का सपना टूट गया। इससे पहले लास्ट दो ओलंपिक में भी विनेश का किस्मत से साथ नहीं दिया था।
2016 रियो ओलंपिक में डेब्यू करने वाली विनेश क्वार्टर फाइनल मुकाबले में घुटने में चोट की वजह से बाहर हो गई। इसके बाद 2020 टोक्यो ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इस तरह यह लगातार उनका तीसरा अटेंप्ट है जहाँ वो मेडल से चूक गई।
विनेश फोगट ने सन्यास क्यों लिया? (Vinesh Phogat Retirement Post)
विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में इस झटके बाद रेसलिंग की दुनिया से सन्यास का ऐलान भी कर दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म “X” के जरिए दी। उन्होंने कहा कि वह टूट चुकी है, रेसलिंग ने उन्हें हरा दिय, अब उनमें लड़ने की ताकत नहीं। उन्होंने सभी से मेडल ना जीत पाने पर माफी मांगते हुए अपने मैसेज का अंत किया।
ये भी पढ़े- कौन है मनु भाकर जो पेरिस ओलिंपिक में मेडल की हैट्रिक लगाने से चूकी, पहले ही रच चुकी है इतिहास
विनेश को अयोग्य क्यों ठहराया गया? (Vinesh Phogat Disqualified)
दरअसल रेसलिंग, बाक्सिंग जैसे खेलों में आपका वजन काफी मायने रखता है। अर्थात् आप जिस वेट कैटिगरी में खेलते है आपका अपना वजन भी उतना ही होना चाहिए। वजन में जरा भी चूक खिलाड़ी को किसी भी स्टेज पर ओलंपिक से बाहर कर सकती है। विनेश के साथ भी ऐसा ही हुआ। विनेश 50 किलोग्राम भार वर्ग में खेल रही है।
पहले दिन मैच की सुबह उनका वजन मापा गया तो उनका वजन 49.9Kg के करीब था, इस तरह वह उस दिन मैच में हिस्सा ले सकती है। उस दिन विनेश ने थोड़े समय के अंतराल पर तीन मैचों खेले और तीनों में ही जीत दर्ज करके महिला रेसलिंग ओलंपिक फाइनल के लिए क्वालिफाई किया। फाइनल मुकाबला दूसरे दिन होना था।
चूंकि विनेश ने एक दिन में लगातार तीन हाइ-इंटेंस मुकाबले खेले तो उनकी बाॅडी में डिहाइड्रेशन की काफी कमी हो गई। इसे दुरूस्त करने के लिए मेडिकल टीम ने उन्हें कुछ वाॅटर इंटेक दिया और कुछ खिलाया भी।
जल्द ही टीम ने महसूस किया कि इस कारण विनेश का वजन तय मानक से अधिक हो गया है। इसलिए विनेश फोगाट ने पूरी रात टीम के साथ मिलकर बढ़े वजन को कम करने का हर संभव प्रयास किया। यहां तक कि विनेश ने अपने बाल भी काट डालें, लेकिन फाइनल मुकाबले की सुबह जब उनका वजन मापा गया तो विनेश ओवरवेट थी अर्थात् उनका वजन मात्र 100g ज्यादा था। इसलिए नियम के मुताबिक उन्हें पेरिस ओलंपिक 2024 से डिसक्वालिफाई कर दिया गया।
विनेश फोगाट ने अयोग्यता के खिलाफ अपील की (Vinesh Phogat Appeal Against Disqualification)
पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर होने पर नियम के मुताबिक अब उन्हें कोई भी मेडल नहीं मिलेगा। हालांकि Vinesh Phogat ने खेलों की अदालत CAS में इस फैसले के खिलाफ अपील की है। यदि फैसला विनेश के पक्ष में भी होता है तो भी उन्हें ज्वाइंट सिल्वर मेडलिस्ट ही माना जाएगा।
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।