IPL 2024 Final: जैसे ही कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल 2024 सीजन का खिताब जीता चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व स्टार खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने कोहली और आरसीबी पर साधा निशाना, वीडियो काफी तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, 26 मई को चेन्नई के चेपाॅक स्टेडियम में खेले गए IPL Final में श्रेयस अय्यर की कप्तानी और मास्टरमाइंड गौतम गंभीर की मेंटोरशिप वाली KKR ने आईपीएल 2024 सीजन के खिताब पर कब्जा जमाया। इसी के साथ केकेआर आईपीएल का खिताब तीसरी बार अपने नाम करने में सफल रही है। इससे पहले गौतम गंभीर की कप्तानी में KKR साल 2012 और 2014 में चैंपियनशिप जीत चुकी है। चारों तरफ SRH की हार से ज्यादा केकेआर की जीत के चर्चे हो रहें है। चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2023 का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले अंबाती रायुडू ने भी जमकर केकेआर की तारीफ की और साथ ही इशारों-इशारों में RCB टीम मैनेजमेंट और कोहली पर तंज कसा।
IPL 2024 Final|आखिर अंबाती रायुडू ने कहा क्या ?
दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल से सन्यास लेने के बाद अंबाती रायुडू कामेंट्री करते हुए नजर आ रहें है। IPL 2024 Final मुकाबले में भी केकेआर की एकतरफा जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व स्टार खिलाड़ी अंबाती रायुडू ने स्टार स्पोर्ट्स के पोस्ट मैच शो पर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान अंबाती रायुडू ने कोहली और आरसीबी पर तंज सकते हुए कहा कि
“आज KKR की चैंपियनशिप जीत में खासतौर पर सुनील नरेन, मिचेल स्टार्क और आंद्रे रसेल का अहम योगदान रहा। केकेआर की टीम पूरे टूर्नामेंट में एकजुट होकर खेली और अधिकतर इसी तरह की टीमें आईपीएल का खिताब जीतती हैं। ऐसा हमने पिछले कई सालों से देखा है कि सिर्फ ऑरेंज कैप जीतने वाला आपको आईपीएल का खिताब नहीं जिताता है बल्कि सभी खिलाड़ियों का एक साथ प्रदर्शन ही आपको ट्रॉफी दिलाता है।”
ये भी पढ़े- श्रेयस अय्यर नेट वर्थ:11.85 करोड़ के घर में रहते हैं केकेआर के कप्तान जानें कितनी है कुल संपत्ति
IPL Final 2024|ऑरेंज कैप विवाद के बीच RCB और CSK फैंस के बीच तनातनी
गौरतलब है कि अंबाती रायुडू ने अपने बयान में सीधे तौर पर किसी का नाम तो नहीं लिया लेकिन जबसे RCB की टीम लीग स्टेज के अंतिम मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) को हराकर प्लेऑफ की रेस से बाहर किया, तबसे ही वह कई मौकों पर आरसीबी पर निशाना साधते हुए दिखें है। अंबाती की ऑरेंज कैप वाली बात को इसलिए कोहली से जोड़कर देखा जा रहा है क्योंकि विराट इस सीजन सबसे अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया है। हालांकि विराट कोहली की टीम RCB को Eliminator मुकाबले में RR के हाथों हार का सामना करना पड़ा और टीम बाहर हो गई। IPL 2024 Orange Cap की बात करें तो विराट कोहली ने 15 मैचों में 61.75 की दमदार औसत से 741 रन बनाकर इसे जीता। जबकि दूसरे स्थान पर 14 मैचों में 583 रन के साथ चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ रहे। उस मुकाबला में आरसीबी के आक्रमक सेलिब्रेशन के बाद से ही दोनों टीमों के फैंस के बीच सोशल मीडिया पर जंग देखी जा रहीं है। यहीं कारण ही है अंबाती रायुडू का ऑरेंज कैप वाला बयान आरसीबी फैंस विराट कोहली से जोड़कर देख रहे हैं।
ये भी पढ़े- T20 वर्ल्ड कप 2024 वार्म-अप मैचों का शेड्यूल, जानें भारत का मुकाबला किस टीम से होगी
मैं एक ब्लॉगर हूं और sportkhel.in की मालिक हूं, मैं इस वेबसाइट पर खेल से संबंधित समाचार, लेख लिखती हूं, यहां आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, टेनिस और अन्य खेलों से जुड़ी ताजा खबरें, मैच के नतीजे, और खेल आयोजनों की जानकारी मिलती है। हमारी कोशिश रहती है कि हम अपने पाठकों को खेल जगत की हर छोटी-बड़ी जानकारी समय पर और सही तरीके से पहुंचाएं।